आगरा। पूरे देश में लागू हुए लॉक डाउन में भी घर बैठे युवाओं को भरपूर मनोरंजन के साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए आरोही संस्था की ओर से ऑनलाइन इंडियास लॉक डाउन टैलेंट हंट 2020 का शुभारंभ कर दिया गया है, जिसमें ऑनलाइन ऑडिशन दिए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि इस टैलेंट हंट प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभागियों को ऑडिशन फीस जमा करनी है जो कि पीएम राहत कोष में कम से कम ₹100 जमा करने पर उनका ऑडिशन हो जाएगा। यानी इस ऑडिशन के लिए संस्था अपने लिए कोई पैसे नहीं ले रही है बल्कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार का समर्थन देने के लिए प्रतिभागियों को पीएम राहत कोष में पैसा जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अमित तिवारी ने बताया कि कई प्रतिभागियों ने 100 से भी अधिक रुपए ट्रांसफर कर ऑडिशन दिए हैं। आज के प्रथम दिन में आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, कोटा, चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ, आदि शहरों के प्रतिभागियों ने भाग लिया व टैलेंट हंट का भरपूर आनंद व लुत्फ़ उठाया। लोग इस आयोजन का अपने घरों में जमकर आनंद ले रहे है, व अपने अंदर के छुपे हुए टैलेंट को बाहर ला रहे है। सभी प्रतिभागियों ने रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस से कर ऑडिशन दिया।
आज आई.एल.टी. 2020 के दुतिया दिन के ऑडिशन भी 12 से 6 बजे तक चलेंगे। उन्होंने अनुरोध किया है कि ज़्यादा से ज्यादा लोग पार्टिसिपेट कर आनंद ले व देश के लिए प्रधानमंत्री कोष में 100 रुपए डोनेट करने की कृपा करें।
आज के ऑडिशन में मुख्य आकर्षण-
दीक्षान्त जैसवाल ने इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट का पहला ऑडिशन दिया व अपनी जादू की कला से कोल्ड्रिंक्स से सैनिटाइजर बना कर दिखाया। चंडीगढ़ की बच्ची अर्शिया ने हूला हुप्स नामक एक्ट किया, विपिन शिवहरे ने सिंगिंग में भाग लिया व डॉ शिवालिका शर्मा ने सिंगिंग की तेरी मिट्टी में मिलजवां पर।
आई.एल.टी.एच 2020 के दूसरे दिन के ऑडिशन भी 12 से 6 बजे तक चलेंगे। अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पर इंडियाज़ लॉकडाउन पेज पर जा कर जानकारी ले सकते है या 9058888848 फ़ोन नंबर पर।