Home » बायो विभाग की गेटटुगेदर पार्टी, तनु और आशीष बने बेस्ट स्टूडेंट

बायो विभाग की गेटटुगेदर पार्टी, तनु और आशीष बने बेस्ट स्टूडेंट

by admin

आगरा। जैवप्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में स्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की गेटटुगेदर पार्टी एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बायोएक्सेलरेट’ आज गंगाधर शास्त्री भवन में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ आगरा कॉलेज प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला एवं विभाग प्रभारी डॉ आनंद पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जैवप्रौद्योगिकी विभाग के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सर्वप्रथम शालिनी व तनु की गणेश वंदना से हुई।

निकिता ने दुर्गा स्तुति करते हुए एकल नृत्य किया। “यमुना जी तो कारी-कारी राधा गोरी-गोरी” पर खुशी खान ने ब्रज की सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। त्वेशा ने “घर मोरे परदेसिया” पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया एवं श्रेष्ठा ने नगाड़े संग ढोल बाजे पर नृत्य कर राजस्थानी मिट्टी की सौंधी खुशबू बिखेरी। वहीं अंकित, सूरज, बादल, विशाल, रोहित आदि ने “लेजी डांस” करके छात्राओं को पीछे छोड़ दिया।

सर्वश्रेष्ठ छात्रा तनु अग्रवाल एवं सर्वश्रेष्ठ छात्र आशीष को घोषित किया गया। मोस्ट रेगुलर छात्र के रूप में तनु कुशवाहा को सम्मानित किया गया।प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची व तनु ने किया। उदय, तमन्ना, कनिष्का तिवारी, सुमाइला एवं आनंद ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।

Related Articles

Leave a Comment