आगरा। प्रदेश सरकार द्वारा 15 जिलों को सील करने की कार्यवाही के आदेश के बाद आगरा के जिला अधिकारी पी.एन सिंह ने भी शहर में चिह्नित कोरोना संक्रमित 22 हॉट स्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है। इसकी जानकारी खुद जिलाधिकारी पीएन सिंह ने दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर कर्फ्यू की तरह लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा। इन स्थानों पर राशन की दुकान व बैंक भी पूरी तरह से बंद होंगी और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पहुँचाया जाएगा। जिलाधिकारी का कहना है कि इसके लिए जो प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर है उसका उपयोग करे। जिलाधिकारी का कहना है कि शहर में चिन्हित किये गए कोरोना संक्रमित मामलों के 22 स्थान पर केवल 850 के लगभग परिवार है इसलिए पैनिक क्रिएट करने की आवश्यकता नहीं है। इन स्थानों को पूरी तरह से सील करने का तात्पर्य सिर्फ इन स्थानों से कोरोना संक्रमण को खत्म करना है। इससे पहले जो 4 स्थान कोरोना के हॉटस्पॉट थे वहां से कोरोना संक्रमण को खत्म करने का काम किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से इस समय घरों में रहने की अपील की है।
कोरोना संक्रमित 22 हॉट स्पॉट जो सील किये गए है
1 – सार्थक हॉस्पिटल, कमला नगर, थाना न्यू आगरा
2 – सेजल अग्रवाल, एमिनेंट अपार्टमेंट, थाना न्यू आगरा
3 – कुनाल त्यागी, मोहनपुरा (रावली), थाना रकाबगंज
4 – एस आर हॉस्पिटल, नामनेर, थाना रकाबगंज
5 – सोनू, कृष्णा विहार, जीवनी मंडी, थाना छत्ता
6 – अल्लाह मस्जिद, आज़मपाड़ा, रामनगर, थाना शाहगंज
7 – रंगरेजान मस्जिद, मंटोला, थाना मंटोला
8 – बिलाल मस्जिद, गांव मगतई, बिचपुरी थाना जगदीशपुरा
9 – मरकज़ मस्जिद, हींग की मंडी, थाना कोतवाली
10 – बड़ी मस्जिद, तोप खाना, थाना नाई की मंडी
11 – टेंट वाली मस्जिद, वजीरपुरा, थाना हरीपर्वत
12 – मदीना मस्जिद, गढ़ैय्या, थाना ताजगंज
13 – छोटी मस्जिद, साबुन कटरा, SNMC, थाना एमएम गेट
14 – सीतानगर-रामबाग, एत्माउद्दौला
15 – दीपक अग्रवाल, चरस गेट, SNMC, थाना MM गेट
16 – जगदीश, किशोरपुरा थाना जगदीशपुरा
17 – रामशंकर, चोगरा तेहरा, थाना सैंया
18 – अजय कुमार, सुभाष नगर , थाना शाहगंज
19 – मनोज गुप्ता, सुभाश नगर, थाना न्यू आगरा
20 – भोला खान, गांव हसनपुर, थाना खंदौली
21 – डॉ मित्तल, घटिया आज़म खान, थाना कोतवाली
22 – मनोरमा देवी, वसन्त विहार, थाना न्यू आगरा