आगरा। कोरोना से निपटने के लिए इस समय देश मे लॉक डाउन है और पुलिस इस लॉक डाउन का पालन कराने में जुटी हुई है। पुलिस के तमाम प्रयास और सख्ती के बाद भी कुछ लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। लॉक डाउन का होने के बावजूद खुलेआम सड़क-गली में घूम रहे हैं और टोकने पर पुलिस वालों पर पथराव करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक घटना थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली में देखने को मिली।
बताया जाता है कि क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए चीता मोबाइल क्षेत्र में गश्त पर थी। गश्त के दौरान एक जगह 10 से 15 लोगों एक साथ खड़े हुए मिले। लाकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को चीता पर तैनात पुलिस ने घरों में जाने को कहा तो लोग पुलिस से भिड़ गए और पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी और पूरे क्षेत्र में गश्त किया। इस दौरान आरोपी फरार हो गए लेकिन पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष पिनाहट अंजीश कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर एक दर्जन से अधिक संख्या में लोग एकत्रित थे और हंगामा कर रहे थे। इस सूचना पर चीता पुलिस पहुँची थी और लॉक डाउन का उल्लंघन न करने व घरों में रहने के लिए लोगों से कहा लेकिन आक्रोशित लोगों ने चीता पुलिस पर पथराव कर दिया, उनके साथ मारपीट की गई। थानाध्यक्ष के मुताबिक दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।