आगरा। भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी सेनिटाइज किया जाय और मच्छर मार दवा का छिड़काव किया जाय। मोहन सिंह चाहर ने कहा है कि क्या गांव में रहने वाले किसानों को कोरोना वायरस से कोई खतरा नहीं है। प्रशासन केवल शहर की ही चिन्ता कर रहा है। शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है। नगर पालिका, नगर पंचायततें द्वारा भी अपने क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है लेकिन अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था नहीं की गयी है, न ही मच्छर मार दवा का छिड़काव किया जा रहा है। अगर कोरोना वायरस गांवों तक पहुंच गया तो हाहाकार मच जायेगा।
मोहन सिंह चाहर ने डीएम से मांग की है कि गांवों को भी सेनिटाइज करने की व्यवस्था की जाय और किसानों से अपील की है कि कोरोना को देश में से खत्म करने के लिए देश हित में घर से न निकलें, कम से कम पांच बार साबुन से हाथ साफ करें अगर सम्भव हो तो सेनिटाइजर का प्रयोग करें।
बताते चलें कि इससे पहले फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर भी ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज किए जाने की मांग उठा चुके हैं। उनका कहना था कि गांव में भी सैनिटाइजेशन होना चाहिए और कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक बनाना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में फैलने वाले कोरोना वायरस को रोका जा सके।