Home » शहर में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, ये रहेगा समय, सोशल डिस्टेनसिंग का करना होगा पालन

शहर में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, ये रहेगा समय, सोशल डिस्टेनसिंग का करना होगा पालन

by admin

आगरा। 3 जून से बाजार खुलने के साथ ही आगरा शहर में बियर-शराब की दुकानें खुलने जा रही हैं। अभी तक कंटेन्मेंट जोन लागू होने के चलते नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर सिर्फ देहात क्षेत्रों में ही शराब की दुकान खोली जा रही थीं। दुकान खोलने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। वहीं दुकान से शराब-बियर की बिक्री को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन भी तय की है जिसका शराब विक्रेता को हर हाल में पालन करना होगा।

आगरा जिले में शराब की कुल 795 दुकाने हैं जिसमें 420 दुकानें देहात क्षेत्रों में हैं जबकि शहर में 250 दुकानें हैं और 125 दुकानों का अभी तक आंवटन नहीं हुआ है। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि शासन से मिले आदेश के मुताबिक अब 3 जून से शराब की दुकानें खोली जाएंगी। समय सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक होगा। विक्रेता और ग्राहकों को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा। लगभग 6 फ़ीट की शारीरिक दूरी रखनी होगी। दुकान के काउंटर पर एक बार में 5 से अधिक लोग खड़ें नहीं होंगे।

वहीं लॉकडाउन में पिछले 2 महीने से अधिक बंद पड़ी शहर में शराब की दुकानें खुलने के बाद संभावना जताई जा रही है कि 3 जून, बुधवार को अचानक से भीड़ टूट सकती है। इसको लेकर जब शराब विक्रेताओं से बात की गई तो उनका कहना था कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि दुकानों पर जबरदस्त भीड़ टूटेगी। परेशानी वाली बात यह भी है कि लॉकडाउन होने के चलते शराब का नया स्टॉक नहीं आया है। हालांकि नए स्टॉक का ऑर्डर दे दिया है लेकिन फिर भी अभी तीन-चार दिन थोड़ी असहज की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है उसके बाद ही स्थिति सामान्य होगी।

Related Articles