आगरा। राष्ट्रीय लोकदल के आगरा महानगर अध्यक्ष पंडित दुर्गेश शुक्ला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के निवास पर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जयंत चौधरी ने संगठन के विषय में चर्चा करते हुए संगठन का विस्तार करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चलाने की बात कही, साथ ही पिछले दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों की मदद के लिए भी पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए।
रालोद आगरा महानगर अध्यक्ष पंडित दुर्गेश शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी से मिले निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में पार्टी बहुत जल्द बेरोजगार युवाओं और पीड़ित किसानों के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने जा रही है। जिले के प्रत्येक विधानसभा में इस अभियान को चलाने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जहां बेरोजगार युवाओं से उनकी समस्याओं को जानकर उनका पंजीकरण किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर ओलावृष्टि पीड़ित किसानों से मुलाकात कर फसलों को भी नुकसान की समीक्षा करने के साथ उनके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया जाएगा।
कोरोना वायरस के मुद्दे पर भी जयंत चौधरी ने पंडित दुर्गेश शुक्ला और संजय फौजदार से चर्चा की। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें।