आगरा। आगरा शहर में एक महिला अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने पर संघर्ष करती हुई दिखाई दी। पीड़ित महिला रोती हुई पुलिस से विनती करती रही। इस संघर्ष के बाद भी काफी समय बीत जाने पर उसके पति को नहीं छोड़ा गया तो महिला ने परिवार के साथ थाने में जमकर हंगामा काटा और सड़क पर लेट गई, इस बीच महिला लगातार चिल्लाती रही थी कि पुलिस उसके पति को झूठा फंसा रही है। इस पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल के रिकॉर्ड किया और वायरल कर दिया जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे है जो अब मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो सदर थाना की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस ने मोनू पंडित हत्याकांड के मामले में क्षेत्र के ही एक युवक को पकड़ा है और उससे पूछताछ कर रही है लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सदर थाना पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा और न ही कोर्ट में पेश किया है। इसलिए रविवार को महिला अपने परिवार के साथ थाने पहुंच गई। महिला लगातार अपने पति को छोड़ने के लिए कहती रही और पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष करती हुई नजर आई लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी तो महिला अपने परिवार के साथ सड़क पर लेट गयी। महिला को सड़क पर परिवार के साथ लेटा दे महिला पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई और आवश्यक बल का प्रयोग करके उन्हें सड़क से हटाया। इस बीच महिला चिल्लाती हुई यही कहती रही कि उसका पति निर्दोष है।
थाने पर हंगामा कर रही महिला का कहना था कि पुलिस जानबूझकर उनके दोस्त के मर्डर में ही उन्हें फंसाना चाहती है जबकि यह घटना जिस समय हुई उस समय उसका पति घर पर था, बीमार था। इसके लिए वह क्षेत्रीय लोगों से भी एफिडेविट दिलवा सकती है लेकिन पुलिस कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। पुलिस अपना तानाशाही रवैया दिखाते हुए पति को हत्यारा ठहराना चाहती है।