Home » ताज़महल आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग मामले में ASI ने खड़े किए हाथ, प्रशासन में हड़कंप

ताज़महल आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग मामले में ASI ने खड़े किए हाथ, प्रशासन में हड़कंप

by admin

आगरा। शहर में कोरोना संक्रमित 6 संदिग्धों की पहचान होने और ताज भ्रमण के बाद इटली के पर्यटक भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है जिसको लेकर शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के चलते भले ही ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या घट गई हो लेकिन इस बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने प्रति दिन ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग से हाथ खड़े कर दिए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के इस कदम से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।

ताजमहल देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग से हाथ खड़े करने को लेकर एएसआई अधिकारी वसंत कुमार स्वर्णकार ने तर्क दिये हैं कि उनके पास ऐसी कोई तकनीक और संसाधन उपलब्ध नहीं है जिससे वह प्रतिदिन ताज महल घूमने आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग कर सके। उनका कहना है कि प्रतिदिन तकरीबन 30,000 पर्यटक ताज महल घूमने आते हैं। सभी पर्यटकों की स्क्रीनिंग करने के लिए ताज महल पर थर्मल इमेजिंग जैसी कोई विशेष संसाधन या तकनीक उपलब्ध नहीं है। इसलिए ताजमहल पर तैनात कर्मचारियों को पर्यटकों की स्क्रीनिंग करने में दिक्कतें हो रही है।

एएसआई अधिकारी वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम को सलाह दी है कि अगर किसी पर्यटक में कोरोना वायरस के लक्ष्ण जैसे बुखार, तेजी जुकाम या खांसी प्रतीत हो तो वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। एएसआई अधिकारी के कहा कि ‘हम तब तक कुछ नहीं कर सकते, जब तक हमें कोई सूचना न दे।’

Related Articles