आगरा। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने कवायदे करना शुरू कर दिया है। बिहार चुनाव में आगरा के जिला अध्यक्ष डॉ. जे एस तोमर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पार्टी नेतृत्व की ओर से आगरा के पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. तोमर को बिहार चुनाव का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। पार्टी नेतृत्व की ओर से इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने से डॉ जे.एस तोमर भी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इस जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है।
बताते चलें कि मंगलवार को 12 जनपथ दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन और संसदीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान पार्टी, अध्यक्ष चिराग पासवान, पार्टी के सभी सांसद विधायक और बिहार के सभी जिला अध्यक्ष शहर अध्यक्ष के साथ साथ आगरा के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई साथ ही पार्टी के कर्मठ इमानदार नेताओं को इस चुनाव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इसी बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने आगरा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ जे एस तोमर को बिहार का चुनाव प्रभारी घोषित किया। बैठक में हुए इस निर्णय पर सभी ने सहमति जताई।
बिहार का चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद डॉ जे एस तोमर ने मून ब्रेकिंग से खास वार्ता की। उन्होंने बताया कि अगले कुछ महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पार्टी का पूरा फोकस इस समय चुनाव बिहार पर केंद्रित है कि किस तरह से विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर आ सके। डॉ जे एस तोमर ने बताया कि 2 दिन बाद चुनाव प्रभारी का नियुक्ति पत्र मिलते ही वो बिहार में चुनाव का काम देखना शुरू कर देंगे। उनका कहना है कि बिहार में बेहतर चुनाव कराना, संगठन को मजबूत करने और पार्टी को बड़ी जीत दिलाने पर उनका फोकस रहेगा।