Home » बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूल में तोड़फोड़ और बवाल करने वाले 25 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूल में तोड़फोड़ और बवाल करने वाले 25 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

by admin

आगरा। बुधवार को ताल सेमरी स्थित पंडित सोनपाल इंटर कॉलेज में हुए बवाल के बाद गुरुवार दोपहर के बाद कॉलेज में तोड़फोड़ और बवाल करने वाले उग्र छात्रों पर पुलिस का चाबुक चल गया। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की ओर से दी गयी तहरीर पर कानूनी कार्रवाई कर दी। गुरुवार को थाना ताजगंज में उग्र छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में पांच छात्र नामजद हैं तो 20 अज्ञात छात्र है। दूसरी ओर गुरुवार को इस कॉलेज में होने वाली परीक्षा को लेकर पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे और सुरक्षा बलों की निगरानी में परीक्षा को संपन्न कराया गया।

पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के सेमरी ताले स्थित पंडित सोनपाल इंटर कॉलेज का है। बताते चलें कि बुधवार को इस कॉलेज में इंटरमीडिएट का दूसरी पाली में पेपर था, इस दौरान कुछ छात्रों ने कॉलेज में नकल ना होने पर कॉलेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ की और केंद्र व्यवस्थापक पर हमला भी बोला था। केंद्र व्यवस्थापक ने एक कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई थी। छात्रों का यह तांडव और उनके द्वारा की गई तोड़फोड़ स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थी। पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद केंद्र व्यवस्थापक ने उग्र छात्रों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुवार को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 छात्रों की तो पहचान हो गई जिनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है और भी छात्र अज्ञात में है जिनकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।

गुरुवार को इस कॉलेज में परीक्षा को संपन्न करा रहे प्रशासनिक अधिकारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट सत्येंद्र यादव का कहना था कि शांति के साथ परीक्षा को संपन्न कराया जा रहा है। बुधवार को हुए बवाल को देखते हुए पुलिस फोर्स स्कूल पर तैनात गया है और सभी छात्रों को परीक्षा देने के बाद शांति से घर जाने की हिदायत भी दी गई है।

Related Articles