फतेहाबाद। फतेहाबाद के मोहल्ला खटीक निवासी एक महिला ने एसडीएम फतेहाबाद को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली धनराशि में से स्थानीय सभासद द्वारा उससे पैसे हड़प लिए गए हैं। इसको वापस करने के एसडीएम से गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जाफरी बेगम पत्नी एजाज खां निवासी मोहल्ला खटीक फतेहाबाद ने भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उसको पहली किस्त के तौर पर ₹50000 की धनराशि प्राप्त हुई जिसमें से ₹10 हज़ार स्थानीय सभासद ने हड़प लिए, वहीं जब दूसरी किस्त के तौर पर उसे डेढ़ लाख रुपया मिला तो उसमें से भी उसने ₹40 हज़ार ले लिया। अब अंतिम किस्त के तौर पर भी हुए ₹10 हज़ार की मांग कर रहा है ।
पीड़िता ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में पैसे वापस करवाने की गुहार लगाई है। वहीं एसडीएम फतेहाबाद ने जांच के निर्देश दिए हैं।