आगरा। ताजमहल विजिट के लिए 24 फरवरी को आगरा आ रहे अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा एयरपोर्ट पर स्वागत और अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महापौर नवीन जैन भी मौजूद रहेंगे जो डोनाल्ड ट्रंप को चांदी की चाबी देखकर उनका स्वागत सत्कार करेंगे। यह चाबी दिल्ली से बनकर आगरा महापौर के पास आ चुकी है 12 इंच लंबी इस चांदी की चाबी का वजन लगभग 610 ग्राम है।
महापौर नवीन जैन ने यह चांदी की चाबी दिखाते हुए बताया कि आगरा से इस चाबी की जो डिजाइन बनाकर भेजी गई थी वही डिजाइन बनकर दिल्ली से आई है। इस चाबी के दोनों तरफ ताजमहल की शानदार आकृति उकेरी हुई है तो वहीं एक तरफ आगरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और दूसरी तरफ वेलकम टू आगरा का संदेश लिखा हुआ है। वह आगरा एयरपोर्ट पर आगवानी के दौरान अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह चाबी सौंपेंगे और उनका आगरा शहर में स्वागत करेंगे।
हालांकि अभी तक अमेरिका के व्हाइट हाउस से महापौर नवीन जैन को कोई फोन या संदेश प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में उनके पास व्हाइट हाउस से संदेशा आ सकता है। वहीं अपने कार्यकाल में चौथे राष्ट्रपति के स्वागत के लिए महापौर नवीन जैन पूरी तरह तैयार हैं।