आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के महऋषि पुरम मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज गति से आ रही मारुति स्विफ्ट कार ने अनियंत्रित होकर डेयरी की दुकान पर खरीदारी कर रहे लोगों को रौंद दिया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और अपने बचाव के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद आगे जाकर कार टकराकर रुक गई। इस घटना को देख लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई तो कुछ लोग कार की ओर दौड़े। इस घटना की सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं जब कार चालक को कार से बाहर निकाला गया तो वो शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
यह पूरी घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक से अनियंत्रित हुई और उसने डेयरी पर खड़े दो पुरुष और एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अनियंत्रित कार आगे जाकर टकरा कर रुक गई। कार चालक बुरी तरह से नशे में था, कार में शराब की खाली बोतलें और सिगरेट पड़ी हुई थी। कार चालक नशे में गाड़ी चला रहा था जिससे वह अपने होशो हवास में नहीं था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है तो वहीं कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।