आगरा। आगामी 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ में मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन को लेकर जिला पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। जहां आगरा विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को अतिक्रमण हटाने, चौराहों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुरक्षा का खाका भी तैयार कर लिया है।

मगर बड़ा सवाल यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सत्तर वाहनों का काफिला जिस खेरिया मोड़ रेलवे पुल से गुजरेगा। उस खेरिया मोड़ रेलवे पुल को पीडब्ल्यूडी विभाग ने कमजोर बताया है। इतना ही नहीं पीडब्ल्यूडी विभाग ने जगह-जगह साइन बोर्ड लगाकर रेलवे पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बावजूद इसके भारी वाहनों की आवाजाही है और भी कमजोर रेलवे पुल से बड़े वाहन निकाले जा रहे हैं। कमजोर खेरिया मोड़ रेलवे पुल से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले गुजरने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर चली तो मानो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कमिश्नर अनिल कुमार ने इस पूरे मामले की जांच कई विभागीय अधिकारियों को सौंपी है।
कमिश्नर अनिल कुमार कहते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिस खेरिया मोड़ रेलवे पुल को कमजोर बताया और जिस खेरिया मोड़ रेलवे पुल से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला गुजरेगा। इसको एक बार चेक करने के आदेश स्थानीय विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए हैं।
आगामी 24 फरवरी को ताज का दीदार करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत, अभिनंदन और अभिवादन में कोई कमी ना रह जाए, इसके लिए दिन रात एक कर प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। जिस रेलवे पुल को पीडब्ल्यूडी विभाग ने कमजोर बताया है और भारी वाहनों को ना निकलने के चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, अब उस रेलवे पुल एक बार स्थानीय विभागीय अधिकारी चेक करेंगे और एडवांस टीम भी इसका निरीक्षण भी करेगी।