आगरा। पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक से जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह इस स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच गए। जिलाधिकारी अपनी कार से उतरते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने लगे। जिलाधिकारी को औचक निरीक्षण करते देख सीएचसी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को गंदगी से दो चार होना पड़ा। जिलाधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी देखने को मिली जिससे जिलाधिकारी काफी नाराज दिखाई दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को दी जाने वालीं सुविधाओ का जायजा भी लिया और मरीजों से वार्ता कर इन सुविधाओं की जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी में कुछ खंडर पड़ी हुई बिल्डिंग का दौरा किया और बिल्डिंग की स्थिति भी देखी।
चिकित्सकों ने डीएम को बताया कि प्रतिदिन यहाँ पर 200 ओपीडी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर रविवार को जो स्वास्थ्य मेला लगाया जा रहा है उससे भी लोगों को लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य कर्मीयो ने कुछ समस्याएं बताई है उन्हें दूर किया जाएगा, साथ ही सीएससी की खंडर बिल्डिंग के लिए नए प्रस्ताव मांगे गए है।
जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि आज सीएचसी और ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी काम सही चल रहा है। सीएचसी पर एंटी रेबीज इंजेक्शन की कमी है इस समस्या को भी गंभीरता से लिया गया है साथ ही इसके निराकरण के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाक परिसर का भी निरीक्षण किया गया है। कई ग्राम पंचायतों में तो विकास का पैसा यूं ही पड़ा हुआ है जिसे जल्द से जल्द विकास कार्यों में खर्च करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास हो सके।