आगरा। जनपद के ब्लॉक पिनाहट और जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर खालसा एवं कमतरी चौबे का पुरा में कुछ दिनों पूर्व वर्तमान प्रधान के निधन के बाद यहाँ 3 फरवरी को प्रधानी के चुनाव सम्पन्न हुआ। इस प्रधानी के चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में थे और अपनी जीत का दम भर रहे थे। सोमवार को पुलिस व प्रशासन ने प्रधानी चुनाव के मतदान को शांतिपूर्वक कराया जिसकी मतगणना बुधवार को ब्लॉक कार्यालयों पर हुई।
बुधवार सुबह ही चुनाव अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मतगणना शुरू हुई और शांति पूर्वक तरीक़े से संपन्न हुई। मतगणना को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी डेरा डाल रखा था और पुलिस बल भी तैनात किया गया था जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।
ब्लॉक पिनाहट के ग्राम पंचायत शाहपुर खालसा से नेमीचंद ने अपने प्रतिद्वंदी भूरी सिंह को 13 वोटों से हराकर जीत दर्ज की तो वहीं ब्लाक जैतपुर की ग्राम पंचायत में कमतरी ,चौबेकापुरा से प्रत्याशी नारायण सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को 29 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। मतगणना के बाद दोनों ग्राम पंचायतों के जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारीयों द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
ग्राम पंचायतों में प्रत्याशी नेमीचंद एवं नारायण सिंह की जीत पर ग्रामीणों और समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और जोरदार स्वागत किया। जीत हासिल करने वाले ब्लॉक पिनाहट के ग्राम पंचायत शाहपुर खालसा से नेमीचंद और ब्लाक जैतपुर की ग्राम पंचायत में कमतरी,
चौबेकापुरा से विजयी प्रत्याशी नारायण सिंह ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त तमाम समस्याओं को दूर करना है और विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता में है।