Home » बिजली का तार सही करते वक्त अवदेश को लगा करंट, हुई मौत

बिजली का तार सही करते वक्त अवदेश को लगा करंट, हुई मौत

by admin

आगरा। थाना मनसुखपुरा के गांव मल्लकापुरा में उस समय कोहराम मच गया जब खेत पर बल्ब ठीक कर रहे गांव के एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँच गए। परिजन तुरंत किशोर को सरकारी अस्पताल भी ले गए लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

मामला थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव मल्लकापुरा है। बताया जाता है कि किसान बालादीन का पुत्र अवदेश अपने खेत पर बनी झोपड़ी मे लगे बल्व के विद्युत तार को ठीक कर रहा था। इसी दौरान किशोर को हाथ में जोर से विद्युत करंट लगा और अवदेश जमीन पर गिर पड़ा। अवदेश की चीख-पुकार सुनकर अन्य पड़ोसी किसान मौके पर पहुँच गए।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना अवदेश के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुँच गए और किशोर को तत्काल सीएचसी पिनाहट लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles