Home » विहिप ने आंध्र और तेलंगना सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

विहिप ने आंध्र और तेलंगना सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

by admin

आगरा। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आगरा की एत्मादपुर तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने आंध्र और तेलंगाना सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार एत्मादपुर को एक ज्ञापन सौंपा और विश्व हिन्दू परिषद की इस आवाज को राष्ट्रपति मोहदय तक पहुँचाने की अपील की।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आंध्र और तेलंगाना सरकार पर आरोप लगाया कि दोनों सरकार विगत कई वर्षों से मुस्लिम व ईसाई समाज का तुष्टिकरण कर उनका वोट बैंक बनाने हेतु कई प्रकार की भेदभाव पूर्ण नीति लागू कर रही हैं। इनमें से कई नीतियां तो संविधान विरोधी भी हैं और कई न्यायपालिकाओं द्वारा अस्वीकृत भी की जा चुकी है।

विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष मदन वर्मा ने कहा कि तिरुपति जैसी पावन यात्रा का ईसाइयत के प्रचार प्रसार हेतु दुरुपयोग किया गया जो कि बहुत ही पीड़ादाई है। वहां जाने वाली बसों की टिकटों के पीछे जेरूसलम जाने वाले यात्रियों के लिए सब्सिडी व सुविधाओं का प्रचार प्रसार करना आंध्र प्रदेश की हिंदू विरोधी नीति का प्रतीक है।

इस दौरान मानसिंह, अभय प्रताप, नवल, मदन वर्मा, शैलेंद्र, रामेश्वर, श्याम किशोर शर्मा, हरवीर सिंह, सुभाष, सुरेंद्र, उमेश, जगदीश, राजीव कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles