आगरा। बिना परमिट सड़क पर दौड़ रही महानगर बसों पर अब आगरा ट्रैफिक पुलिस प्रभावी कार्यवाही कर रही है। दरअसल एसएसपी आगरा को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जनपद आगरा के अलग-अलग चौराहों से महानगर और सिटी बस बिना परमिट के चल रही है जिसके चलते सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार के दिशा निर्देश पर एसपी ट्रैफिक आगरा प्रशांत कुमार ने nh2 और वाटर वर्क्स पर अचानक छापेमार कार्यवाही की। छापामार कार्यवाही के दौरान एसपी ट्रैफिक ने पाया कि बिना परमिट के महानगर बसों का संचालन किया जा रहा है। इन महानगर बसों के संचालन से न केवल उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में हानि होती है। बल्कि भविष्य में होने वाले सड़क हादसों में भी इन गाड़ियों के नाम और पते ट्रेस नहीं हो पाते हैं। ऐसे में एसपी ट्रैफिक आगरा ने साफ कर दिया है कि जनपद आगरा के अलग-अलग चौराहों, नेशनल हाईवे और यमुना एक्सप्रेस वे पर बिना परमिट के दौड़ने वाले सभी वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
बिना परमिट वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने वाले ट्रैफिक पुलिस के एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार ने प्रथम चरण में वाटर वर्क्स और nh2 पर यह कार्रवाई की है। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार का दावा है कि इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा और बिना परमिट और अवैध रूप से चलने वाले वाहनों को सीज कर दिया जाएगा।