आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र का तेलीपाड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार कुछ घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लग गए हैं जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पीड़ित लोगों से वार्ता कर पुलिस ने समझा बुझा कर शांत कराया और उनकी समस्याओं के हल करने का आश्वासन दिया।
आरोप है कि दो माह पहले इलाके में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद से इलाके में फोर्स तैनात है और आरोपी पक्ष लगातार समझौते के लिये दवाब बना रहा है। पीड़ित ने इस मामले में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
मामला ताजगंज थाना के तेलीपाड़ा क्षेत्र का है। 29 सितंबर रात को दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें जमकर पथराव हुआ था। दोनों ओर से कई लोग घायल हुए थे। इस घटना में एक व्यक्ति पप्पू गंभीर रूप से घायल हुए। इस हादसे के बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में तेलीपाड़ा निवासी निरंजन सिंह राठौर ने 30 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद एतिहातन तौर पर इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।
मुकदमा दर्ज कराने वाले निरंजन सिंह के इलाके में दो घर है। इस घर में वह खुद रहते हैं जबकि दूसरा घर उनके चाचा का है। उनका कहना है कि करीब 70 साल से वो यह पर रहे हैं लेकिन इलाके में आए दिन झगड़े फसाद होते हैं। आरोपी उन्हें धमका रहे है। पुलिस अधिकारियों से भी इस मामले में शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण वो अब घर बेचने के लिए मजबूर हैं। इसलिए घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिये गए जिससे मकानों को बेच कर वो कही सुरक्षित जगह रह सकें।