आगरा। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन सोमवार को टूंडला स्टेशन पर फेल हो गया। ट्रेन के इंजन फेल हो जाने के कारण रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुँच गए और ट्रेन का इंजन बदलकर एक घंटे बाद रवाना किया गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन ट्रेनोंं को लूप लाइन से गुजारा गया। इंजन खराबी का कारण किसी जानवर का टकरा जाना बताया जा रहा है।
सोमवार सुबह डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में करीब साढ़े दस बजे टूंडला में तकनीकी खराबी आ गई। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम पहुँच गयी। तकनीकी टीम इंजन को सही करने का प्रयास करती रही लेकिन एक घंटे बाद भी टीम असफल रही जिसके बाद ट्रेन का इंजन बदलकर ट्रेन को नई दिल्ली रवाना किया।
इस बीच पीछे से आ रहीं हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी, रांची-नई दिल्ली राजधानी, सयालदाह-नई दिल्ली राजधानी सहित आधा दर्जन ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया।
बताया जा रहा है कि टूंडला रेलवे स्टेशन से पहले इस ट्रेन के इंजन से कोई जानवर टकरा गया था जिससे जानवर के मांस के टुकड़े इंजन में फंस गए और सुबह 9:45 बजे राजधानी टूंडला पर आकर खड़ी हो गई।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सीआरओ हो जाने के कारण राजधानी खड़ी रही। एक घंटा 20 मिनट बाद गाड़ी को रवाना किया गया। डीटीएम समर्थ गुप्ता ने बताया कि मालगाड़ी का इंजन लगाकर गाड़ी को रवाना किया गया है।