आगरा। एसपी सिटी, सीओ सदर विकास जयसवाल, सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान के नेतृत्व में ताजमहल के पूर्वी गेट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है। बताते चलें कि सीओ सदर विकास जयसवाल इस समय सर्कल थाना क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पर जोर दे रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सीओ सदर विकास जयसवाल ने सदर थाना क्षेत्र के नौलखा इलाके में लगने वाले अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान और सीओ सदर विकास जायसवाल भारी फोर्स के साथ ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंच गए।
ताजमहल के पूर्वी गेट से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। भारी मात्रा में पुलिस बल को देखकर एक बार को देशी-विदेशी पर्यटक चौके। मगर बाद में कहानी कुछ समझ में आई।
एसपी सिटी आगरा का कहना है कि ताजमहल के गेट पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को जाम से मुक्ति मिले और वे यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं इसके लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। शहर को जाम से मुक्त करने और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सभी थानेदारों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। समय-समय पर थानेदारों, क्षेत्र अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में इलाके के शहरी इलाके के अतिक्रमण से मुक्त कर दिया जाएगा।