फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के एसडीएम कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब न्याय की गुहार लगाने के लिए आई एक गर्भवती महिला गस खाकर गिर पड़ी। महिला के गिरते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।आनन फानन में गर्भवती महिला को तहसीलदार की गाड़ी में महिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से महिला डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे फिरोजाबाद रेफर कर दिया।
पीड़िता की माँ मुवीना ने बताया कि उसका पति उसके साथ दुर्व्यवहार करता है, मारपीट होती है और आज भी उसकी जेठानी व परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत करने के लिए बेटी गर्भावस्था में ही एसडीएम महोदय से शिकायत करने आई थी लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ने उनसे डॉक्टर मुआयना लाने की बात कहकर टहला दिया। लगातार कार्यालय के चक्कर काटने के दौरान उनकी बेटी की स्थिति बिगड़ गई और वह गस खाकर गिर पड़ी। एसडीएम कार्यालय के बाहर गिरते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर भी अस्पताल पहुंच गये। महिला को सरकारी गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया। महिला डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए फिरोजाबाद अस्पताल भेज दिया।
इस घटना से यह साफ़ होता है कि न्यायिक व पुलिसिंग व्यवस्था कितनी भी दुरुस्त हो जाए लेकिन इसके बावजूद भी पीड़ित को इंसाफ पाने के लिए चक्कर पर चक्कर ही लगाने पड़ते हैं।