आगरा। पिछले दिनों फतेहपुर सीकरी स्मारक के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिस की निर्ममता के साथ हत्या की गई थी। इस पूरे मामले का सोमवार को आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस हत्या में शामिल एक महिला और 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पिछले दिनों फतेहपुर सीकरी स्मारक के पीछे अज्ञात युवक का शव मिला था। यह एक ब्लाइंड मर्डर था और युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ साथ क्राइम टीम को भी लगाया गया था। जनता के साथ जांच पड़ताल करने के बाद युवक की शिनाख्त हो सकी और इस पूरे मामले का भी खुलासा हो पाया है।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया की फतेहपुर सीकरी स्मारक के पीछे जिस युवक का शव मिला था वह पंजाब का रहने वाला है। युवक की शिनाख्त बंटी नाम की युवक के रूप में हुई है। बंटी की हत्या उसकी प्रेमिका और चार युवकों ने मिलकर की थी। इस पूरी हत्या की साजिश मृतक बंटी की प्रेमिका ने रची थी। पूछताछ में पता चला है कि मृतक बंटी और हत्या में शामिल महिला के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन बंटी की शादी हो गई थी। बंटी की शादी होने से प्रेमिका नाराज थी। एक साजिश के तहत प्रेमिका ने ही बंटी को सिकंदरा स्मारक बुलाया था। पहले बंटी के साथ सभी ने सिकंदर स्मारक का भ्रमण किया और फिर उसे शराब का सेवन करा कर गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। युवक की शिनाख्त ना हो सके इसके लिए उसके चेहरे को भी बुरी तरह से कुचल दिया गया था।
फिलहाल पकड़ी गई महिला और उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया गया है।