Home » सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, मनरेगा फ़ाइल में कमी मिलने पर दिए कड़ी कार्यवाई के संकेत

सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, मनरेगा फ़ाइल में कमी मिलने पर दिए कड़ी कार्यवाई के संकेत

by admin

आगरा। जनपद के कस्बा पिनाहट स्थित ब्लॉक कार्यालय परिसर में शनिवार को सीडीओ आगरा औचक निरीक्षण किया जहां औचक निरीक्षण के दौरान सीडीओ को कई खामियां मिली। इस पर उन्होंने ब्लॉक कर्मियों को जमकर फटकार लगाई और परिसर में सफाई के साथ मनरेगा की फाइलों को पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ के पहुंचने से ब्लॉक कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।

जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक कार्यालय परिसर में शनिवार को सीडीओ आगरा जे रीभा ने अचानक औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के ब्लॉक कार्यालय पहुंचने पर ब्लॉक कर्मियों में हड़कंप मच गया ब्लॉक परिसर में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई कर्मचारी अपने कार्य को दुरुस्त करने में लगे थे। सीडीओ औचक निरीक्षण में ब्लॉक परिसर में गंदगी को देख वह बिफर गई साथ ही मनरेगा की फाइलों में कमियां पाकर उन्होंने जमकर ब्लॉक कर्मचारियों को फटकार लगाई।

निरीक्षण के बाद सीडीओ ने कहा कि मनरेगा की फाइलों में कमी मिलने पर अब वे खुद जाकर निरीक्षण करेंगे कि गांव में मनरेगा का कार्य हुआ है या नहीं या फिर फाइलों तक सिमट गया है, साथ ही जल्द ब्लॉक परिसर की साफ सफाई व्यवस्था के साथ मनरेगा की फाइलों में कमी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मनरेगा में कमियों को लेकर जवाब तलब किया जाएगा। कमियां पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं ब्लॉक परिषद कार्यालय बिना विद्युत कनेक्शन के चल रहा था जिसे देख सीडीओ ने विद्युत कनेक्शन चल सुचारु कराने एवं कार्यालय में जर्जर अवस्था को देखकर मेंटेनेंस कार्य को पूरा करने के वीडीओ पिनाहट आरके सिंह को आदेश दिया।

सीडीओ ने कहा कि पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय एवं आवासों में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी, धांधली पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सीडीओ के तेवर देखकर ब्लॉक प्रशासन अमले में हड़कंप मचा रहा।

Related Articles