आगरा। रेलवे नियमों के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आगरा कैंट की ओर से राधाबल्लभ स्कूल में स्कूली बच्चों से संवाद किया गया। स्कूल प्रार्थना के बाद आरपीएफ कैंट बच्चों से रूबरू हुए। इस संवाद के दौरान स्कूली आरपीएफ ने बच्चों को चलती गाड़ी में पत्थर न मारने, यात्रा के दौरान रेलवे परिसर व रेलवे लाइन पर अनधिकृत रूप से प्रवेश कर गंदगी न फैलाने के प्रति जागरूक बनाया। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति रेल संपत्ति की चोरी करते हुए दिखाई दे तो उसकी सूचना आरपीएफ व पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। आरपीएफ़ ने रेलवे फाटक से गुजरने के दौरान रेलवे नियमों का पालन करने और इधर उधर देखकर फाटक पार करने की बात कही। स्कूली बस व कैब के ड्राइवरों द्वारा रेल लाइन को मानवरहित रेल फाटक एवं मनावरहित रेल फाटक पार करते समय सावधानीपूर्वक वाहन पार करने बाबत व गेटमैन के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही जिससे रेल हादसों में कमी आ सके। रेल यात्रा के दौरान जहर खुरानी का शिकार न बने इसलिए सभी को अनजान व्यक्ति से सावधान रहने की अपील की। अगर किसी तरह की मुसीबत हो तो RPF help line 182 की सहायता लेने को अपील की।
रेलवे अधिकारियों ने स्कूली बच्चों से किया संवाद, नियम समझाते हुए किया जागरूक
313