Home » टटलू गैंग olx पर भी हुआ सक्रिय, नकली को असली बता बेच रहे थे सोने की ईंट

टटलू गैंग olx पर भी हुआ सक्रिय, नकली को असली बता बेच रहे थे सोने की ईंट

by admin

आगरा। पुराने खजाने में निकली नकली सोने की ईंटों से लोगों के साथ में ठगी और धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को थाना सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा ने प्रेस वार्ता कर गैंग की पूरी जानकारी दी। एसपी सिटी आगरा प्रशांत कुमार वर्मा के मुताबिक पुलिस को सूचना मिल रही थी सिकंदरा थाना क्षेत्र में नकली सोने की ईंट लोगों के साथ में ठगी और धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसी सूचना पर थाना पुलिस ने कार्य करना शुरू किया तो सफलता मिल गई।

इस मामले में एसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों सदस्य जनपद भरतपुर राजस्थान के रहने वाले नियाज और संजय हैं।

दरअसल इस गैंग का नाम टटलू गैंग है। टटलू गैंग के ये सदस्य क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल करके लोगों के साथ में धोखाधड़ी करते थे। इतना ही नहीं खजाने में निकली नकली को असली सोने की ईंट बताकर ओएलएक्स जैसी तमाम सोशल साइट्स का भी सहारा लेते थे और लोगों को विश्वास में लेकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस ने दोनों ही व्यक्तियों का चालान कर जेल भेज दिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Comment