आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के सिंबू जिया स्कूल की छुट्टी के दौरान स्कूल के पास खड़े मनचलों ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की जिससे भूख बुरी तरह सहम गई। पीड़ित छात्रा ने स्कूल की प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की। प्रधानाचार्य से गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र पुलिस को इससे अवगत कराया। छात्रा के साथ छेड़खानी मामले को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने लड़की के सामने आरोपी की जमकर पिटाई की और थाने ले आई, जहां पर पीड़िता की ओर से कोई तहरीर ना मिलने पर इस मनचले को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
बताया जाता है कि सिंबू जिया स्कूल के पास अवैध रूप से एक खोखा रखा हुआ है। इसी खोखे पर मनचले सुबह और छुट्टी के समय खड़े रहते हैं। यहां से निकलने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं और उनका पीछा करते हुए छेड़खानी को भी अंजाम दिया करते हैं जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए कई बार क्षेत्र में पुलिस से लेकर एसएसपी और डीएम तक लिखित में शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिससे इन मनचलों के हौसले बढ़ गए हैं।
फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के आला अधिकारियों से सुबह और स्कूल की छुट्टी के दौरान स्कूल के पास पुलिस पिकेट की मांग की है। स्कूल प्रशासन ने नगर निगम से स्कूल के पास रखें अवैध रूप से खोखे को हटाए जाने की भी मांग की है। क्योंकि इसी को खोखे पर आकर असामाजिक तत्व खड़े होते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकता है।