आगरा। लव जिहाद के मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी के नेतृत्व में आज 2 दर्जन भर कार्यकर्ताओं और पीड़ित के परिजनों के साथ हिंदू वादियो ने थाना एत्मादपुर का घेराव किया। जहां थानाध्यक्ष विकास तोमर से प्रदेश अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच अमित चौधरी की जमकर बहस हुई।
दरअसल थाना क्षेत्र एत्मादपुर के एक गांव की 20 बर्षीय युवती पिछले 8 दिनों से कॉलेज जाने के बाद से गायब है पीड़ित युवती की तहरीर के मुताबिक थाना क्षेत्र का ही एक युवक ही उसे बहला-फुसलाकर ले गया है जो कि समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है। इस मामले में थाना एत्मादपुर पुलिस ने गांव मितावली निवासी आरोपी युवक निजामुद्दीन व उसके चाचा और पिता सहित चार लोगों के खिलाफ लज्जा भंग, अपहरण और एससी एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसी मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता पीड़िता के परिजनों के साथ थाना एत्मादपुर पहुंचे और उक्त मामले को लव जिहाद से प्रेरित बताकर जल्द और त्वरित कार्यवाही करने की मांग करने लगे तभी किसी बात को लेकर थाना अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष अमित के बीच जमकर बहस हुई तभी प्रभारी क्षेत्राधिकारी के एएसपी सौरभ दीक्षित थाने पहुंच गए और हिंदूवादियों को जल्द वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद हिंदूवादी थाने से चले गए।