Home » बबलू यादव हत्याकांड का खुलासा, दो पेशेवर हत्यारे गिरफ़्तार

बबलू यादव हत्याकांड का खुलासा, दो पेशेवर हत्यारे गिरफ़्तार

by admin

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर और सपा नेता बबलू यादव की गोली मारकर हुई हत्या का आखिरकार आगरा पुलिस ने 10 महीने बाद खुलासा कर दिया है। बबलू यादव हत्याकांड में आगरा पुलिस ने दो पेशेवर हत्यारों को गिरफ्तार किया है। दोनों पेशेवर हत्यारों के पास से 315 बोर का देशी तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस के एएसपी गोपाल चौधरी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

एएसपी गोपाल चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि 2 पेशेवर हत्यारे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल से बिचपुरी से किरावली की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी हरकत में आई और मुखबिर खास की सूचना पर उसके बताए गए स्थान की घेराबंदी कर वाहन चेकिंग की शुरुआत कर दी। पुलिस की चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल सवार दो लोग भागने लगे। मोटरसाइकिल सवार लोगों को भागता देख पुलिस ने भी उनकी घेराबंदी करना शुरू कर दी। किरावली तिराहे के पास अचानक से मोटरसाइकिल फिसल गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद पता चला कि दोनों ही पेशेवर हत्यारे हैं जिनसे कई अपराधिक वारदातों और हत्याओं का खुलासा हुआ है। जिसमें सिकंदरा क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर बबलू यादव की हत्या भी शामिल है। एएसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि पकड़े गए सत्यवीर पुत्र मूलचंद निवासी फिरोजाबाद और दीपा पुत्र प्रेम सिंह निवासी पचोखरा थाना फिरोजाबाद के रहने वाले हैं जिन्होंने कुबूल किया है कि वह पेशेवर हत्यारे हैं। सुपारी लेकर लोगों की हत्या करते हैं।

पूछताछ में दोनों पेशेवर हत्यारों ने बताया कि पिछले दिनों के के नगर निवासी सलुआ उर्फ देवा पुत्र श्रीपद यादव ने 5 लाख देकर बबलू यादव की हत्या कराई थी। पेशेवर हत्यारे ने बताया कि 10 माह पहले मैंने और मेरे साथी विनीश ने बबलू यादव को रास्ते में रोककर उसकी घेराबंदी की और गोलियों से भून दिया। इसके लिए उन्हें सवा लाख रुपए मिले थे।

एएसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि इस हत्याकांड का भी दो आरोपी पकड़े गए हैं तो वहीं चार अभियुक्त अभी भी फरार हैं। पुलिस चारों शातिर अपराधियों सालूआ उर्फ दीपा श्रीपद यादव निवासी केके नगर थाना सिकंदरा, मनोज पुत्र श्रीपद यादव निवासी केके नगर थाना सिकंदरा, संजय पुत्र रामोतार निवासी टूंडला थाना फिरोजाबाद और विनेश पुत्र लक्ष्मण निवासी थाना पचोखरा फ़िरोज़ाबाद की धरपकड़ में जुट गई है।

एएसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि मृतक बबलू यादव का सालूआ से कोई पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर सालूआ ने दोनों पेशेवर हत्यारों को हायर किया और इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया। पकड़े गए दोनों हत्यारों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment