आगरा। आगरा आने वाले पर्यटक अच्छा संदेश लेकर नहीं जा रहे हैं। यह बात बार-बार कही जाती है। शासन से लेकर प्रशासन इस मसले को गंभीरता से ले रहा है मगर देखा जा रहा है कि निचले स्तर के कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते आगरा आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक ठगी के शिकार हो रहे हैं। दरअसल पर्यटकों को घुमाने और खरीदारी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों को पुलिस की भाषा में लपका कहा जाता है। ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और लाल किला यानी ऐतिहासिक इमारतों के अलावा आगरा के मुख्य रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर भी लपको का आतंक नजर आ रहा है।
हद तो तब हो गई जब खाकी के साए में लपको का आतंक देखा जा रहा है। देशी और विदेशी सैलानी जैसे ही ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पैर रखते है बस शुरू हो जाती है लपकागिरी। यहां आने वाले पर्यटक ऑटो चालकों और ठगी करने वाले लोगों से आजिज आ चुके हैं।
मंगलवार को जब मून ब्रेकिंग की टीम आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस की मौजूदगी में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लपकागिरी हो रही थी। जबरन ऑटो चालक पर्यटकों को ठगी करने के लिए ऑटो में बैठाते नजर आ रहे हैं। हालांकि आरपीएफ आगरा कैंट के इंस्पेक्टर वी के पचौरी का दावा है कि पिछले 1 हफ्ते के अंदर 7 लपको पर कार्यवाही हुई है और यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
फिलहाल कुछ भी लेकिन कार्यवाही के नाम पर आरपीएफ सिर्फ औपचारिकता निभा रही है और यहां आने वाले पर्यटक ठगी के शिकार हो रहे हैं और आगरा से अच्छा संदेश नहीं जा रहा हैं।