आगरा। अखिल भारतीय विघार्थी परिषद् ब्रज प्रान्त कार्यसमिति की बैठक रविवार को आगरा कालेज आगरा में आयोजित की गई। बैठक मे आगामी कार्यक्रम (सदस्यता, सैल्फी विद कैम्पस, जलियां वाला हत्या कांड, गुरु नानक जयन्ती, महात्मा गांधी जयन्ती) पर चर्चा की गई।
अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मनोज निखरा ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि विद्यार्थी परिषद का कार्य पूरे ब्रज प्रान्त के अधिक से अधिक कालेज कैम्पस के सभी युवाओं को राष्ट्रवादी छात्र संगठन से जोड़ना है। साथ ही स्वामी विवेकानन्द के जीवनी और विचारों से युवाओं को प्रेरित करना है।
प्रान्त अध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि संगठन के विस्तार हेतु सभी जिलो में जिला अभ्यास वर्ग, जिला छात्रा सम्मेलन करके छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक जोड़ते हुये उन्हें संगठन के प्रति प्रशिक्षित किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रान्त मंत्री आशुतोष मिश्रा, प्रान्त संगठन मंत्री जयकरन, प्रान्त प्रमुख डॉ राकेश चतुर्वेदी, प्रान्त उपाघ्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल, डॉ राकेश जैसवाल, डॉ टी पी सिंह, मचकेन्द्र, योगेन्द्र वर्मा, अभिषेक, नीटू, नितिन माहेश्वरी, ललित शर्मा, गुंजन पंडिता, अर्हिता दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।