330
फतेहाबाद। बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के बीच स्कूलों में अभिभावक अपने अपने बच्चों को लेने पहुंच रहे है। अभिभावकों को सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से स्कूल ऐसो. फतेहाबाद ने स्कूल खुलने और बंद होने के समय स्कूलों के आस पास पुलिस गश्त बढाये जाने की मांग की है।
इंस्पैक्टर फतेहाबाद प्रवेश कुमार ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि अब डायल 100, चीता मोबाइल, पुलिस की गाडियां स्कूलों के आस पास रहेंगी। साथ ही इंस्पैक्टर फतेहाबाद स्वयं स्कूलों में जाकर अभिभावकों को ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए जागरूक करेंगे।
ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, मनोज गुप्ता, अभिषेक शरद, सत्यभान गुर्जर, जाकिर अहमद, आशीष गुप्ता, अमित अस्थाना, रमाकांत शर्मा, राजीव भदौरिया, सोनू मुदगल मौजूद रहे।