आगरा। सेवला की अमर विहार कॉलोनी में टोरेंट पावर की टीम ने सभी की केबिलें खम्बों से घरों तक काट ली और टेम्पों में लोड कर ली। क्षेत्रीय जनता बिजली जाने पर जैसे ही घरों से बाहर आई तो पता चला कि टोरेंट बिजली की केबिलों को काट रही है। क्षेत्रीय लोगों ने अपनी रसीद भी दिखाई जो कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
मौके पर बीजेपी नेता गोविंद चाहर अपने समर्थकों के साथ पहुँचे। टोरेंट अधिकारियों से जनता के शोषण को बंद करने के लिए कहा। उन्होंने सवाल किया कि जब टोरेंट को कनेक्शन देने ही नही थे तो जनता को कनेक्शन एप्लाई क्यों करवाये जिसकी जनता के पास रसीद है। इस एवज में जनता 2800 रुपये जमा करा चुकी है। कनेक्शन नहीं दे रहे हैं तो रुपये वापिस कराओ।इसका टोरेंट कर्मचारियों के पास कोई जवाब नही था और तुरंत ही मौके से भाग गए।
बीजेपी नेता गोविंद चाहर ने कहा कि गर्मी में क्षेत्रीय जनता बिजली के लिए त्राहि त्राहि कर रही है। टोरेंट कहती है कि हमारा क्षेत्र नहीं है और दक्षिणांचल भी अपना एरिया होने से इनकार करती है। आखिर जनता कनेक्शन कराए तो कहाँ कराए।गोविंद चाहर ने कहा कि टोरेंट ने कुछ घरों में तो कनेक्शन दे रखे है लेकिन कुछ घरों को अपनी एरिया से बाहर का बता कर छोड़ दिया है। टोरेंट जनता का शोषण कर रही है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से जल्द ही की जाएगी और टोरेंट की मनमर्जी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा जिससे जनता का शोषण बंद किया जा सके।
मौके पर गोविंद चाहर, ओमप्रकाश यादव, देवेंद्र चौधरी, ध्रुव, विजेंद्र सिंह, चुरामन, रनवीर, रामश्री, कमलेश, शांति देवी, ललिता, अनिता, पवन,मालती, उषा, रनवीर, शारदा, लक्ष्मी, आदि मौजूद रहे।