आगरा, एत्मादपुर। कस्बे सहित देहात क्षेत्र में पिछले दस दिनों से विद्युत विभाग की मनमानी के चलते 10 से 12 घंटे की अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्रीय जनता में भारी उबाल है। उमस भरी भीषण गर्मी से पेरशान लोगों को विद्युत विभाग की मनमानी झेलनी पड रही है। भाजपा सभासद मंजू गुप्ता ने एमडी से शिकायत करते हुए विद्युत व्यवस्था दुरस्त कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी तहसील स्तरीय अधिकारी रात की तो छोडो दिन में 11 बजे आफिस में पहुंचते हैं तथा समय से पहले ही आफिस छोडकर चले जाते हैं जिससे लाइनमैन अपनी मनमानी के चलते आधा-आधा घंटे बाद विद्युत सप्लाई काट देते हैं। कस्बे व देहात क्षेत्र को मात्र 10 से 12 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है।
वहीं नगर के वार्ड 23 से भाजपा सभासद मंजू गुप्ता और माथुर वैश्य महासभा के नगर मंत्री रौनक गुप्ता ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एसके वर्मा को भेजे पत्र में कहा कि एत्मादपुर क्षेत्र ताज ट्रिपेजीयम के अंतर्गत होने के बावजूद भी नगर सहित देहात की विद्युत सप्लाई की पिछले दस दिनों से हालत बहुत खराब है। प्रदेश सरकार के दावे और ताज ट्रिपेजीयम में 24 घंटे विद्युत सप्लाई को अधिकारी की उदासीनता के चलते पलीता लगा रहे हैं। मात्र 12 से 14 घंटे ही बमुश्किल सप्लाई मिल रही है। भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत कटौती से बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल हो जाता है, वहीं व्यापारियों के व्यवसाय पर भी
असर हो रहा है। उन्होंने जल्द ही विद्युत व्यवस्था कराने की मांग की है।
वहीं उपखंड अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता को भी विद्युत कटौती के बारे में अवगत कराया। जेई राजेश कुमार ने विद्युत कटौती के बारे में बताया कि कस्बे में ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है लोग कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे हैं। इस पर सभासद ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा चैकिंग अभियान क्यों नहीं चलाया जा रहा है जिससे ओवर लोडिंग कम हो और कस्बे को भरपूर सप्लाई मिल सके।