आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के सुल्तानगंज की पुलिया चौराहे के निकट अंजुमन होटल के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पार कर रही एक महिला को तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से महिला के शव के दुर्गति हो गयी। इस हादसे को देखकर राहगीरों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना स्थल दौड़ लगाई। यह देखकर ट्रक चालक ट्रक को लेकर भगाने लगा लेकिन आगे जाकर लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और शव को तुरंत पोस्टमार्टम गृह भेज दिया जिससे कि हाइवे पर कोई बवाल न हो।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सड़क पर कर रही थी तभी अचानक से तेज गति से आये ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि ओवरब्रिज बना दिये गया लेकिन सड़क से एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए कोई फुट ओवरब्रिज नही बनाया जिससे आयेदिन यह हादसे होते हैं। इसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है।
घटना स्थल पहुँचे सीओ हरीपर्वत गोपाल चौधरी ने बताया कि महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई है। आगे जाकर ट्रक और चालक को पकड़ लिया है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है लेकिन शव की अभी शिनाख्त नही हो पाई है।