Home » इनर रिंग रोड टोल प्लाजा मामले में ईटावा सांसद ने दी टोलकर्मियों के ख़िलाफ़ तहरीर

इनर रिंग रोड टोल प्लाजा मामले में ईटावा सांसद ने दी टोलकर्मियों के ख़िलाफ़ तहरीर

by pawan sharma

आगरा। इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर शनिवार को इटावा सांसद एवं एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया के काफिला रोकने के दौरान टोल कर्मियों से हुए विवाद मामले में इटावा सांसद और एससी आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया की ओर से टोल कर्मियों के खिलाफ एत्मादपुर थाने में तहरीर दी गयी है। इस तहरीर में सांसद की ओर से टोल कर्मियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों से मारपीट और बीच बचाव के लिए मेरे पहुँचने पर कुछ टोल कर्मचारी मेरी ओर डंडा लेकर दौड़ेने का जिक्र किया है।

तहरीर के अनुसार सांसद रामशंकर कठेरिया ने टोल कर्मियों पर मारपीट व अभद्रता करने के आरोप लगाए है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने क्षेत्रीय पुलिस से इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

सांसद रामशंकर कठेरिया की ओर से दी गयी तहरीर में लिखा गया है कि मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम लॉयन सफारी में वन महोत्सव में शामिल होने के लिए 6 जुलाई को दिल्ली से आगरा अपनी गाड़ी से आ रहा था। रिंग रोड पर एत्मादपुर के रहनकला टोल पर मेरी गाड़ी क्रॉस होते ही पीछे आ रही मेरी एस्कॉर्ट और सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी को रोककर घेर लिया और सुरक्षा कर्मियों के गाड़ी से बाहर निकलते ही गाली गलौज़ और मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर मेने अपनी गाड़ी रुकवाई लेकिन तब तक मेरी गाड़ी कुछ आगे निकल चुकी थी। मैं मामला शांत कराने के लिए पहुँचा वैसे ही कुछ लड़के डंडा लेकर मेरी तरफ दौड़े। यह देखकर मेरे सुरक्षा कर्मी विपिन कुमार ने हवाई फायर कर दिया तो लोग इधर उधर हुए। मेरे दो सुरक्षा कर्मी विपिन कुमार और रिंकू उपाध्याय के हाथ मे चोटे आई है। मैंने तत्काल एत्मादपुर इंसेक्टर को सीयूजी नंबर पर फोन किया लेकिन फोन बंद था उसके बाद मैंने एतमादपुर सीओ और फिर एसएसपी आगरा को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी।

सांसद रमाशंकर कठेरिया ने अपनी इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोषी टोल कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। दूसरी ओर घटना के अगले दिन ही टोल कर्मियों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर और लिखित तहरीर देकर धारा 147, 148, 336, 323, 506, व 30 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।

Related Articles

Leave a Comment