आगरा। गुरुवार को कागारोल थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका के शव खेत में पड़े होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले की जानकारी होते ही थाना प्रभारी से लेकर क्षेत्राधिकारी और खुद एसएसपी आगरा जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे थे। प्रथम दृष्टया शव को देखकर लग रहा था कि ऑनर किलिंग के चलते दोनों को मौत के घाट उतारा गया होगा। बस इसी बात पर विवेचना शुरू हुई। खुद एसएसपी आगरा जोगिंदर सिंह ने इस केस की मॉनिटरिंग शुरू की। मॉनिटरिंग शुरू होते ही परत दर परत केस खुलता चला गया।
अभी तक इस मामले में प्रेमिका के परिजनों में से 5 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में प्रेमिका के परिजनों ने हत्या की वारदात को कबूल लिया है। एसएसपी आगरा जोगिंदर सिंह ने बताया कि परिजनों के हिरासत में आने और हत्या की वारदात को कबूलने के बाद यह केस वर्क आउट हो गया है। केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है जिसके लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है।
एसएसपी आगरा जोगिंदर सिंह का यह भी कहना है कि दोनों के प्रेम के चर्चे गांव में दूर-दूर तक थे। एक बार पंचायत ने दोनों को मिलने से मना भी किया था। मगर इसके बावजूद भी प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से मिलते थे। और परिवार की गांव में बदनामी हो रही थी। गुरुवार सुबह प्रेमी प्रेमिका को प्रेमिका के परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में भी देखा था। इसी के चलते आक्रोष से भरे बैठे प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया और शव को खेत में फेंक दिया। बताया यह भी जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका की हत्या की वारदात करने के बाद प्रेमिका के दोनों भाई मौके से फरार हो गए। जबकि घटनास्थल पर प्रेमिका की मां और पिता की मौजूदगी थी।
कहते है अपराधी कितना ही चालाक क्यों न हो मगर कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता। इस केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फिलहाल नाबालिग प्रेमी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले पांच लोग जेल की सलाखों में हैं तो वहीं एक हत्यारोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। एसएसपी आगरा जोगिंदर सिंह ने बताया कि दोनों शवों के शरीर पर किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं है। संभवत माना जा रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है।
यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी ताजनगरी आगरा में प्रेमी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के मामले प्रकाश में आए हैं। मगर कागारोल में प्रेमी प्रेमिका की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर घटना से पर्दा उठा दिया है।