फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र की सूरजपुर नहर के पास उस समय में हड़कंप मच गया जब नहर में तैरती हुई अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिरसागंज थाना प्रभारी सुनील कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए। क्षेत्रीय पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में से बोरे को बाहर निकाला। बोरे में से एक युवक का शव निकला जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नही लग सका। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहर में बोरा बहता हुआ आ रहा था जिससे दुर्गंध आ रही थी। बोरे में शव होने की आशंका पर पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें से एक युवक का शव निकला। युवक के हाथ पर भूरी सिंह यादव नाम लिखा हुआ था।
बोरे में लाश मिलने कि सूचना पर सीओ सिरसागंज संजय वर्मा भी मौके पर पहुँच गए। सीओ संजय वर्मा ने बताया कि लाश कही ओर से बहकर आई है इसलिए शिनाख्त नही हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है जिससे पता लग सके कि युवक की हत्या कैसे हुई है। युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।