Home » एयर क्वालिटी इंडक्शन से जाने कितनी प्रदूषित है आपके आस-पास की आबोहवा

एयर क्वालिटी इंडक्शन से जाने कितनी प्रदूषित है आपके आस-पास की आबोहवा

by admin

आगरा। शहरवासियों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक बनाने के लिए यूथ हॉस्टल में उत्तर प्रदेश अभियान संस्था के सहयोग से स्पीड सोसाइटी की ओर से हेल्थ एडवाईजरी स्टैंडी के माध्यम से एयर पॉल्युशन की जानकारी दी गयी। वायु प्रदुषण को लेकर काम कर रहे एनजीओ के सदस्यों ने आम जनमानस को हेल्थ एडवाईजरी स्टैंडी के माध्यम से शहर में बढ़ रहे वायु प्रदुषण की जानकारी दी, साथ ही लोगों को एयर क्वालिटी इंडक्शन (AQI) के बारे में भी समझाया।

उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडक्शन के माध्यम से वायु कितनी प्रदूषित है इसकी जानकारी जुटाई जा सकती है। संस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि जब वतावरण में एयर क्वालिटी इंडक्शन (AQI) 0 से 100 हो तो वायु हमारे लिए प्रदूषित नही है। लेकिन जब AQI 100 से 200 तक है तो वायु हमारे लिए हानिकारक होगी। ऐसी परिस्थितियों में हमे योग व व्यायाम के लिए बाहर नही जाना चाहिए। इतना ही नही जब AQI 200 के ऊपर हो ऐसी परिस्थितियों में अति आवश्यक कार्य हेतु बाहर जाए लेकिन बाहर निकलने से पहले चेहरे पर मास्क लगाए और फिर बाहर निकले।

एनजीओ के पादधिकारियो ने बताया कि आगरा शहर की वायु भी अत्यधिक प्रदूषित है। इसलिए हमें एयर क्वालिटी इंडक्शन का ध्यान रखना चाहिए, नही तो इसके दुष्परिणाम स्वास्थ्य पर देखने को मिलेंगे। एनजीओ के पदाधिकरियों ने शहरवासियों को बताया कि प्रतिदिन AQI मानक की जानकारी Sameer aap के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Comment