Home » क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम धोखाधड़ी करने वाला सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम धोखाधड़ी करने वाला सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

by pawan sharma

आगरा। क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना अजय पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
थाना एत्माद्दौला पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। क्षेत्रीय पुलिस ने इस शातिर से क्रेडिट कार्ड बनाने के कुछ दस्तावेज के साथ करीब 33 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया साथ ही इस गिरोह से जुड़े अन्य की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है जिससे इस गिरोह को खत्म किया जा सके।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि शातिर अजय से पूछताछ में पता चला है कि अजय अपने साथियों के साथ लोगों को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भरवाते थे लेकिन उस फॉर्म में चुपके से अपना या फिर अपने पहचान वाले का फोन नंबर डाल देते थे जिससे क्रेडिट कार्ड बनवाने से संबंधित जो बातें होती थी और जो ओटीपी आता था वो अजय के पहचान वाले पर पहुँचता था जिसे वो बैंक से वेरीफाई कराकर पैसे निकाल लेता था।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि शातिर युवक इस तरह से शहर में करीब एक दर्जन लोगों को अपना निशाना बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर चुका है।

एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। फर्जी एटीएम और फिर धोखाधड़ी के माध्यम से पैसे निकालने के इस खेल में बैंक कर्मी शामिल हो सकते है इसलिए गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment