फतेहाबाद। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ककरीली में शुक्रवार दोपहर जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए एक पंचायत चल रही थी जिसमें कोई नतीजा न निकलने पर दोंनों ही पक्ष आपस में भिड गये। दोंनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। परिणाम स्वरूप आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये जिन्हें फतेहाबाद सीएचसी और दूसरे पक्ष को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ककरीली निवासी पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप अपने ही चचेरे भाईयों महावीर सिंह आदि से बंटवारे का विवाद चल रहा था। शुक्रवार को दोनों पक्षों में सुलह की पंचायत चल रही थी। तभी कहासुनी होने पर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी। जिससे विजेंद्र सिंह पक्ष से विजेंद्र सिंह, उनका भाई प्रमोद उर्फ लोटन सिंह, जितेंद्र पुत्र प्रमोद और एक अन्य युवक वहीं दूसरी ओर से विनोद, चौहान सिंह, हरिओम, नीरज, पूजा घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तब तक सभी घायलों को जिन्हें फतेहाबाद सीएचसी तथा दूसरे पक्ष को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। अभी किसी ओर से मामला दर्ज नहीं किया गया है।