आगरा। केंद्र व प्रदेश सरकार आधी आबादी को सुरक्षित करने की तमाम कवायदें कर रही है। सामाजिक संस्थाएं भी आधी आबादी को सम्मान दिए जाने और सामाजिक सुरक्षा को लेकर समाज को जागरूक बना रही हैं लेकिन फिर भी दूषित मानसिकता वाले लोगों में कोई परिवर्तन नजर नही आ रहा है।
एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे यह लोग फतेहाबाद के जवाहरपुर गांव के एक परिवार के है जो अपनी बहू को इन्साफ दिलाने के लिए प्रदर्शन पर रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस थाने में कोई सुनवाई न होने पर इन पीड़ितों ने अब एसएसपी अमित पाठक का दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
पीड़ितों का आरोप है कि उनकी बहू को दबंगो ने निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की और उसके अंगों को भी छेड़ा गया।
मामला फतेहाबाद के जवाहरपुर गांव का है। पीड़ित निरंजन सिंह की पत्नी शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने फूफा के घर निबोहरा थाने के नाथूपुरा गांव गयी थी। आरोप है कि शादी के अगले दिन वापस घर लौटने पर पीछे से गांव के ही दबंग रमाकांत, सुरेंद्र, हरेंद्र, भंनी और नवल सिंह आ धमके। पत्नी और परिवार के लोगों से साथ गाली गलौच करते हुए गहने चुराने का इल्जाम लगते हुए नाथूपुरा गांव ले गए। जहाँ एक कोठरी में बंद करके उनके साथ मारपीट की।
पीड़ित निरंजन सिंह ने बताया कि पत्नी के साथ उसके साले और पिता को भी उठाकर ले गए। कोठरी में सभी को अलग अलग किया। पत्नी मुन्नी देवी और पिता को एक कमरे में बंद कर दिया। पिता के सामने ही पत्नी मुन्नी के सभी कपड़े उतार दिए और उल्टा लटका दिया यह देखकर पिता की आँखे शर्म से झुक गई तो पत्नी पानी पानी हो गई। तहरीर के अनुसार दबंगो ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसके गुप्तांग को भी हाथ लगाया।
इस घटना को देखकर कोठरी के बाहर लगी भीड़ ने 100 नंबर पर फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुँच गयी। यह देखकर दबंग भाग गए और पुलिस उन्हें ही थाने ले आई और हमे ही थाने में बैठाए रखा। थाने में पुलिस ने भी कोई कोर कसर नही छोड़ी। दबंगो को बचाने के लिए जबरदस्ती उनसे राजीनामा लिखवाया गया।
पीड़ित निरंजन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ जो हरकत हुई है उसे बर्दाश्त नही किया जा सकता है आज सभी लोग मुन्नी को इंसाफ दिलाने के लिए आये है अगर तहरीर पर कार्यवाही नही हुई तो पीड़ित धरने पर बैठने को मजबूर होगा।