आगरा। उत्तरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल के समर्थन में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रोड शो कर प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाया। प्रत्याशी के समर्थन में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का रोड शो बल्केश्वर मंदिर से शुरू हुआ। पहले उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसके बाद रोड शो शुरू हुआ।
खुली कार में उप मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रत्याशी समेत तमाम अन्य बीजेपी के बड़े नेता सवार हो गए। खुली कार में खड़े होकर उप मुख्यमंत्री का क्षेत्रीय लोग पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत सत्कार कर रहे थे तो उप मुख्यमंत्री भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। मंदिर से आगे बल्केश्वर रोड पर वाल्मीक बस्ती की पुलिया के पास जीप अनियंत्रित हुई और खुली कार में खड़े होकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का संतुलन बिगड़ गया और वे धड़ाम से कार में ही गिर पड़े। इस घटना से खुली जीप में सवार भाजपाइयों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि डिप्टी सीएम कार के अंदर सीट पर ही गिरे जिससे उन्हें किसी प्रकार की चोट नही लगी अन्यथा घटना गंभीर हो सकती थी।
इस घटना के हो जाने और मौसम के खराब होने पर डिप्टी सीएम ने रोड शो को बीच मे ही छोड़ दिया और खुली जीप से उतरकर अपनी कार में बैठकर लखनऊ को रवाना हो गए।