आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नाबालिग के हाथों में कार्बाइन लगी हुई है। यह सरकारी कार्बाइन है। नाबालिग के हाथों सरकारी कार्बाइन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई इन फ़ोटो को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह फोटो एक सिपाही की फेसबुक पर अपलोड हुए है। सिपाही का नाम कमल चौधरी बताया जा रहा है जो जगदीशपुरा थाने में तैनात है। इस सिपाही की फेसबुक पर एक नाबालिग बच्चा सरकारी कार्बाइन के साथ फोटो खिंचवाया और उसे सिपाही ने अपनी फेसबुक पर अपलोड कर दिया है। सिपाही की फेसबुक से वायरल हो रहे इन फ़ोटो ने हड़कंप सा मचा दिया है।
फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि बच्चों के हाथो के इस तरह के हथियार देना कितना सही है। अगर ऐसे में सरकारी हथियार से कोई वारदात होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।