Home » फ़िरोज़ाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिट्टी की ढाय गिरी, 4 मजदूर दबे

फ़िरोज़ाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिट्टी की ढाय गिरी, 4 मजदूर दबे

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। सुहाग नगर एलआईसी बिल्डिंग के सामने में निर्माणधीन बिल्डिंग में चल रहे मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी की ढाय भरभरा कर गिर गयी। इस मिट्टी की ढाए में वहाँ खुदाई का काम कर रहे करीब 5 मजदूर दब गए। मजदूरों के मिट्टी की ढाय में दब जाने से घटना स्थल पर कोहराम मच गया। निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरु कर दिया। इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस और जिला प्रशासन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुँच गयी और मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन सुरु कर दिया। इस पूरी घटना की जानकारी मजदूरों के परिजन को दी गयी। परिवार के लोग भी मौके पर पहुँच गए। इस पूरे रेस्क्यू आपरेशन में एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना शनिवार दोपहर की है। एलआईसी बिल्डिंग के सामने निर्माणधीन बिल्डिंग में मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक से मिट्टी की ढाय गिर गई। जिसमे कार्य कर रहे पांच मजदूर कौशल्‍या नगर निवासी कप्‍तान, हरपाल सिंह और लालजीत निवासी इंदिरा नगर समेत पांच मजदूर दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी के साथ कर्इ थानों का फोर्स पहुंच गया और तुरंत राहत कार्य शुरु किया गया। किसी प्रकार एक मजदूर को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन अभी भी चार मजदूर दबे हुए हैं। चार मजदूरों के मरने की आशंका जताई जा रही है। भीषण हादसे के बारे में जो सुन रहा है वो उसी ओर दौड़ रहा है। बढ़ती हुई भीड़ के चलते पुलिस को भी बचाव कार्य करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है लेकिन इसके बाबजूद भी बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment