आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी के प्राथमिक विद्यालय में उस समय कोहराम मच गया जब प्राथमिक स्कूल में स्थित एक जर्जर स्कूल की ईमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। छत के गिरने से तेज धमाका हुआ जिसे सुनकर आनन फानन में स्कूल के स्टाफ और ग्रामीणों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और स्कूल के स्टाफ ने घायल बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। घायल हुए सभी बच्चों को इलाज के लिए एसएन मेडीकल काॅलेज भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामला फतेहपुर सीकरी पालिका के कटरा शिवराज में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय में करीब 120 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही पीछे की ओर स्कूल की एक पुरानी इमारत है जिसमें 15 वर्ष पहले कक्षाएं लगती थीं जो अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इमारत के जर्जर होने के कारण इसे बंद कर दिया गया और नई इमारत का निर्माण किया गया जिसमे कक्षाएं चलती है।
इस विद्यालय में कक्षा पांच का नसीम, कक्षा तीन का हसलेन, कक्षा चार का शहनवाज और कक्षा तीन का शिराजउद्दीन बस्ती की ओर से पुरानी इमारत की छत पर चढ़ गए। बच्चे छत पर दौड़ भाग कर रहे थे तभी जोर धमाके के साथ यह हादसा हो गया। स्कूल स्टाफ का कहना है कि जर्जर इमारत के कारण कोई हादसा न हो जाए इसलिए अंदर जाने का रास्ता बंद किया हुआ था। बच्चों को भी जाने की इजाजत नही थी लेकिन बच्चे स्कूल के पीछे बनी बस्ती की तरफ से छत पर चढ़ गए और यह हादसा हो गया। फिलहाल घायल हुए सभी बच्चों का इलाज एसएन में चल रहा है।