फतेहाबाद। आगरा की ओर से एक्टिवा पर सवार होकर आ रहे एक युवक के सामने से आ रहे एक लोडिंग टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र हरिवंश सिंह निवासी गढ़ी उदयराज थाना फतेहाबाद शनिवार रात करीब 7:30 बजे नगला देवन से एक शादी समारोह से दावत खाकर लौट रहा था। फतेहाबाद में ग्राम पलिया के पास सामने की ओर से आ रहे एक लोडिंग टेंपो ने एक्टिवा में टक्कर मार दी जिसे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में घड़ी उदय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया वहीं दोनों ही वाहनों को क्रेन द्वारा थाना फतेहाबाद भेजा गया।