Home » गुर्जर आंदोलन का असर आगरा तक पहुंचा, रेल यातायात प्रभावित

गुर्जर आंदोलन का असर आगरा तक पहुंचा, रेल यातायात प्रभावित

by pawan sharma

आगरा। पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का आंदोलन थमने का नाम नही ले रहा है। गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर ट्रैक पर बैठे है जिससे रेलयात्रा पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। गुर्जरों का यह प्रदर्शन कर्नल किरोड़ी बैंसला की अगुवाई में चल रहा है। गुर्जरों ने सवाईमाधोपुर के मलारना और नीमोदा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पूरी तरह से जाम कर दिया है। इस प्रदर्शन का असर आगरा में भी दिखने को मिल रहा है। इस प्रदर्शन के कारण सबसे ज्यादा असर दिल्ली और मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों पर दिखने को मिल रहा है। इस रूट की ट्रेनों को डाइवर्ट करके निकाला जा रहा है तो कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। इस प्रदर्शन के कारण यात्रियों को खासा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

आरक्षण को लेकर गुर्जरों का आंदोलन 13 साल पहले 2006 में शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक वसुंधरा और गहलोत की सरकार में कई बार गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक को कब्जा चुके है। इस आंदोलन में पिछले 13 सालों में काफी लोग अपनी जान तक दे चुके है। गुर्जर समाज की मांग है कि सरकार सभी प्रक्रिया पूरी करके पांच प्रतिशत आरक्षण बैकलाग के साथ दे।

आगरा रेल मंडल के एसीएम और पीआरओ आर के श्रीवास्तव ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के कारण रेल का संचालन प्रभावित हो रहा है। गुर्जर आंदोलन की आग आगरा के स्टेशनों पर दिखाई न दे इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए है जिससे इस समाज के लोग रेलवे ट्रैक तक न पहुँचे। इतना ही नही स्टेशन पर भी स्टाफ को तैनात किया गया है जिससे यात्रियों को असुविधा न हो इसके साथ ही कैंसिल हुई ट्रेनों के कारण रेल यात्रियों को रिफंड भी किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment